0
हमारे मंत्री गांवों का दौरा क्यों नही करते?
Why our ministers does not visit to villages?
सामान्य तौर पर देख जाता है कि, जब भी कोई उच्च पद के नेता जैसे की प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री किसी क्षेत्र का दौरा करते हैं तो उस क्षेत्र की सड़को की मरम्मत का काम तेजी से शुरु हो जाता है।
वर्ष 2015 मे हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कई विदेशी दौरे किए और ये सारे विदेशी दौरे देश हित मे हैं या नही हैं इसकी समीछा इस लेख का विषय नही है। लेकिन देश की ग्रामीण जनता की हमेशा से ये शिकायत रही है कि, नेता लोग शिर्फ चुनाव के समय उनके गांवों मे दिखई देते है और उसके बाद तो कभी भी नही।
जाहिर सी बात है अगर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, जो की जमीन से जुड़े हुए नेता के रुप में जाने जातें है, तो क्या गांवों का दौरा करना उनके शान के खिलाफ है या दौरे का खर्चा इतना आएगा की सरकार वहन नही कर सकती या वो भी बाकी नेताओं की तरह है। वो चाहते तो एक महीने में कम से कम एक पिछड़ें हुए गांव का दौरा करके उसका उद्धार जरुर कर देते।
474 total views, 1 today